पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में घायल हुए बुजुर्ग रण बहादुर राय (उम्र 60 वर्ष) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वे इनायतपुर निवासी विष्णु दयाल राय के पुत्र थे। घटना 10 मई की सुबह हुई थी, जब पाटीदारों से रास्ते को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने घर आकर गाली-गलौज की और हरवे-हथियार से हमला कर दिया।