उदयपुर जिले के ढूंढिया गांव में चारागाह भूमि पर घास चरते समय बिजली के तारों की चपैट में आने से 6 भैंसों की करंट से मौत हो गई। हादसे के बाद शाम 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद भैसों का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार गांव की चारागाह भूमि पर पृथ्वीराज गाडरी पिता नारायण लाल गाडरी अपनी सभी भैंसो को चाराने लेकर गए। तालाब के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक फॉल्ट हुआ