पंखेत ब्लॉक एकेश्वर के सभागार में आज 23क्षे पसदस्यों को जिला मत्स्य अधिकारी पौड़ी अभिषेक मिश्रा ने शपथ दिलाई इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पंकज बिष्ट तथा जेषठ प्रमुख मुकेश पथरी कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी सहित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आरती नेगी रही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही, यह कार्यक्रम दो रूप में चलाया गया पहले चरण में शपथ तथा और स्वागत समारोह हुआ ।