रामपुर में जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से गांधी समाधि तक साइकलिंग करवा कर लोगों को साइकिलिंग के महत्व समझाएं हैं साइकिलिंग के बारे में बताया कि साइकलिंग बेहद जरूरी है। संडे में एक दिन साइकिल जरूर यह तस्वीर रविवार की सुबह 9:30 की है जब शहीद ए आज़म स्टेडियम के खिलाड़ी अन्य सम्मानित लोगों ने भी साइकिलिंग में हिस्सा लिया है।