ब्लाक भिकियासैण अंतर्गत जय नागार्जुन देवता स्वायत्त सहकारिता जालली पाली निदेशक मण्डल की बैठक दौला में सम्पन्न हुयी।ब्लाक समन्वयक दीपक शर्मा ने शनिवार ढाई बजे के आसपास जानकारी दी है।कि बैठक में स्टाफ नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।तथा सहकारिता की समितियों का गठन,शेयर धन जमा, अल्ट्रा पुवर, इंटर प्राइज आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी।