कांकेर जिले के बेरोजगारो के भविष्य को बेहतर बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं रोजगार की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर में इलेक्ट्रीशियन,जल वितरण संचालक, शोलर टेक्निशियन कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।तथा उक्त कोर्स में युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।