सिढपुरा कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर में श्री गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के चलते आयोजित भव्य गणेश आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। और भगवान गणेश की आरती उतारकर भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान महोत्सव कमेटी द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।