आगामी 28 अगस्त से आयोजित नंदा सुनंदा महोत्सव के दौरान फ्लैट्स मैदान में लगने वाले मेले की दुकानों की निविदा गुरुवार को पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा के गठित कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहायक अभियंता सिंचाई खंड दीनदयाल सती की मौजूदगी में खोली गई।गुरुवार करीब 3:00 बजे टेंडर खुला