सिरोही में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर स्थापित की गई मूर्तियों का मंगलवार को विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा-पाठ के बाद मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू की। मंगलवार शाम 4 बजे श्रद्धालु विभिन्न साधनों से कालकाजी तालाब पहुंचने लगे। कुछ मोहल्ले के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ आए, तो कई डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए पहुंचे।