जिला न्यायालय में 3 मामलों में 6 दोषी व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है। अमांपुर थाने में दर्ज जुआ अधिनियम के मामले में दोषी बुढथरा निवासी अनिल और हरिशंकर पर 200 -200 रुपए, अमांपुर थाने में दर्ज सड़क दुर्घटना के मामले में दोषी प्रतापपुर निवासी मोहित पर 1800, सहावर थाने में दर्ज मारपीट के मामले में खुदाताल निवासी राकेश, मुकेश और राजेश पर जुर्माना लगाया है।