Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Sep 6, 2025
झरिया के इंदिरा चौक झारखंड होटल के समीप एक अजीत प्रसाद नमक बिजली मिस्त्री 11,000 हजार की वोल्ट की चपेट में आ गया। अजीत प्रसाद को गंभीर चोटें आईं और उन्हें आनन फानन में झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीत प्रसाद बिजली विभाग में कार्यरत थे और जेई के आदेश पर ब्रेकर स्विच काटने के लिए गए थे। इसी दौरान उन्हें 11,000 वोल्ट की चपेट में आ गया