पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में पुलिस चौकी बोकराटा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में पता चला कि को फरियादी अपनी मोटर सायकल बारी फलिया, बोकराटा में खड़ी करके भूल गए थे। पुलिस चौकी बोकराटा ने तत्परता से मोटर सायकल को ढूंढकर फरियादी को सुपुर्द किया। फरियादी ने पुलिस की सराहना की।