सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर साढ़े तीन दशक से फरार दहेज प्रताड़ना की आरोपी शांति खड़ियाइन व विलो देवी सहित 09 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया। एसपी एम अर्शी ने मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रेसवार्ता कर बताया कि अब तक 07 लाल वारंटी मृत मिले हैं व एक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।