चर्चा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टाफ कॉलोनी चर्च निवासी प्रार्थी सुमित कुमार चकियार ने 22 अगस्त 2025 को मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह अपने काम से पैतृक निवास अंबिकापुर गए थे इसी दरमियान उनके घर से लैपटॉप मोबाइल चांदी की मूर्ति चांदी का सिक्का आभूषण घर का ताला तोड़कर चोरी हो गया पुलिस ने विधि विरुद्ध बालको से चोरी का माल बरामद किया