अब्दुल बारी सिदिक्की ने बीजेपी पर हमला करते हुए कुछ विवादास्पसद बाते भी कही जिसमे उन्होंने कहा की हिन्दू भाईओ को ज्यादा समझाने की जरुरत है की सेकुलरिज्म क्या है ? सोशलिज्म क्या है ? कांस्टीयूशन क्या है ? हमारे पुरखो का इतिहास क्या है ? सिदिक्की इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी बताया की उनके नेता कैसे पटना में एक मुस्लिम परिवार के साथ रहते थे।