फ़िरोज़ाबाद की विशेष अदालत नें दीपक उर्फ़ डीके निवासी माधोगंज सिरसागंज को 5 महा का कारावास और ₹1लाख का जुर्माने के साथ सजा सुनाई है। वर्ष 2016 में आरोपी के खिलाफ मारपीट, षड़यंत्र, और रेप जैसी कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। जिसमे आज कोर्ट नें फैसला सुनाया है।