नगर भेरूंडा में रहने वाली एक महिला विनीता बकोरिया जो अपने बच्चों के साथ पिछले 8 महीनों से पति कुंवारसिंह बकोरिया से अलग रह रही है, जिसको लेकर पति ने महिला के घर पहुंच कर उसको गंदी-गंदी गालियां दी और उसके ऊपर स्टील की रोड से हमला कर उसको घायल किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के आवेदन पर आप की पति के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।