गढ़बोर में ठाकुर जी का शाही नगर भ्रमण, जलझूलनी एकादशी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, दूध तलाई पर किया सरोवर स्नान। जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व राजसमंद में बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गढ़बोर स्थित ऐतिहासिक चारभुजा मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ठाकुर जी को सोने के रथ में विराजमान करके।