श्री श्याम सेवा परिवार सांकेत धाम बांदीकुई के तत्वावधान में मंगलवार दोपहर 3 बजे शहर में श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तीसरे श्री श्याम वंदना महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।निशान यात्रा से पहले सांकेत धाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस निशान यात्रा में विधायक भागचंद टांकड़ा भी हाथों में श्याम बाबा का ध्वज लिए शामिल हुए।