सागर जिले को 36 वाहन मिले हैं दो दिन पहले ही सागर जिले के थाना क्षेत्र में यह वाहन पहुंचे हैं लेकिन अब यह सेवा विवादों घिर गई है। डायल 112 के पायलटो ने पैसे लेकर मनमुताबिक जगह पदस्थापना के आरोप लगाए हैं,जिसको लेकर पायलेटो नहीं शुक्रवार दोपहर 2:00 एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया है। पायलटो के आरोप में पैसे नहीं दिए तो लोकेशन चेंज कर दी।