पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगर में स्थित किराना दुकान का ताला तोड कर हजारों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पूजा की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग 40 हजार की है। यह मामला बुधवार शाम चार बजे दर्ज किया गया है।