मंगलवार 2:40 पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा की चौपाल में पिछले कल से भारी बारिश के कारण 66KV की लाइन टूटने से पूरे चौपाल क्षेत्र में बिजली नहीं हैं। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं चौपाल क्षेत्र के कई मार्ग अभी भी बंद पड़ें हैं। जल्द से जल्द प्रशासन और सरकार बिजली और सभी बंद पड़ें मार्ग को बहाल करें।