27 अगस्त की सुबह से ही नागौद एवं उंचेहरा क्षेत्र के गाव मुहल्ले में भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित कर आस्था के साथ पूजा अर्चना करेंगे भक्त।उससे एक दिन पहले 26 अगस्त की रात्रि गणपति बप्पा की प्रतिमा रात्रि में ही ढोल नगाड़ों की थाप के साथ अपने अपने घर गाव मुहल्ले ले पहुचे भक्त।