शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी कुक्षी मे खरीफ की नई कृषि उपज कपास की नीलामी का शुभारंभ किया गया। साथ ही कृषि उपज विपणन पुरस्कार योजना के लकी ड्रॉ खोले गये। किसान नेता रामदास मुकाती, रामेश्वर पाटीदार, राधेश्याम हम्मड़ गेंदालाल पाटीदार महेंद्र सेप्टा, कैलाश सोलंकी प्रकाश भायल, रमेश पटेल महिमाराम पाटीदार,ने भगवान बलराम जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।