उमरीया नगर पालिका परिषद बिकटगंज स्थिति ऐसीएच कम्पनी में काम करने गयी दिब्यां कोल पिता गोविंद कोल उम्र 20 वर्ष निवासी रमपुरी की बिना बताये कहीं चली गयी है जहां लापता युवती के पिता गोविंद कोल पिता बलराम कोल उम्र 45 वर्ष ग्राम दफाई बार्ड क्र 14 थाना बिरसिंह पुर पाली निवासी की सूचना पर कोतवाली थाने में गुम इंसान की तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर अपराध दर्ज हुआ।