झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी के मनकसास गांव के राकेश कुमार जांगिड़ जो 6 जुलाई 2023 को कटराथल के बनवारी लाल और एक अन्य व्यक्ति के बुलाने पर दुबई गए थे मगर 15 दिन बाद से राकेश की कोई खबर नहीं राकेश दुबई में 2 साल से लापता है परिजनों ने बुधवार दोपहर 1: बजे झुंझुनू SP से मिलकर राकेश जांगिड़ को बुलाने वालों पर कार्रवाई ओर राकेश जांगिड़ को तलाश करने की मांग की है