सिहोरा में आज त्यौहार को लेकर बाजार करने आए ग्रामीण झंडा बाजार और गौरी चौराहा में जाम में फंसी रहे। बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है वैसे तो प्रत्येक सोमवार को गौरी चौराहा में जाम लग जाता है। परंतु आज त्योहार के कारण ग्रामीणों से आए लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदी करने आते हैं, कल तीज का व्रत है एवं गणेश चतुर्थी को लेकर भी भीड़भाड़ नजर आ रही है।