नीमकाथाना मे मंगलवार शाम चार बजे हत्या के प्रयास मे दो लोगो को सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई। नीमकाथाना एडीजे नंबर दो पुनम शर्मा ने हत्या के प्रयास के आरोपियो को सात साल की सजा सुनाई है । घटनाक्रम के अनुसार 18 अगस्त 2014 को मारपीट के मामले मे यह सजाई सुनाई गई। काली की ढाणी तन निमोद ग्राम की घटना है ।