सुहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बराहवां रेंज क्षेत्र में एक विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया। बीती रात 9 बजे जानकारी मिली कि हरैय्या बाजार नहर रोड पर सबूर मिस्त्री के घर से यह सांप निकला था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक टीम सांप को पकड़ती दिख रही है। लेकिन सांप को कहां छोड़ा गया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।