मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगनाडीह बालू घाट में शुक्रवार की शाम जुगाड़ गाड़ी में बालू उठाने के दौरान विष्णु यादव को मारकर घायल कर दिया। पीड़ित घाट झिलुवा गाँव का रहने वाला है। उसने बताया कि विरंजन यादव और मंटू यादव ने उसके साथ मारपीट किया। वर्तमान में घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को सूचना दे दी गयी थी।