पुपरी स्थित रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर का पीछा करने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आ जाने से मालगाड़ी का गार्ड दरभंगा निवासी राजीव कुमार झा जख्मी हो गया। जख्मी का पुपरी पीएचसी में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर राणा प्रताप सिंह गुरुवार को 10 बजे घटना की पुष्टि की है।