बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कड़साई गांव के श्मशान घाट के कमरे में रखी लड़कियों के बीच अजगर घुस गया। इसका पता तब चला कि जब गांव की एक बजुर्ग महिला की मौत हुई थी, उसी के अंतिम संस्कार के लिए गाँव निवासी लकड़ी काटने गए थे। जब लोगों के नजर पड़ी तो अजगर कमरे में घुस गया जहां पर लड़कियां रखी हुई थी।जिस कारण लोग सहम उठे। स्नैक कैचर ने अजगर को पकड़ा गया।