रविवार शाम 5 बजे की है। जानकारी अनुसार उत्तरकाशी से हर्षिल तरफ जा रहा वाहन डबरानी-सोनगाड के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 50 मीटर नीचे भागीरथी नदी किनारे जा गिरा। वाहन हादसे में यशपाल उम्र 35 साल निवासी सीढिया त्यूणी की मौके पर मौत हो गई। जबकि जयपाल उम्र 45 साल निवासी सीढिया त्यूणी देहरादून घायल हो गया।