बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पुराना एआरटीओ ऑफिस के निकट के रहने वाले गौरीशंकर कारीगर पुत्र नत्थू लाल गुप्ता बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे। तभी नेकपुर गली नंबर 5 पर 20 लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला बोल दिया और लातघूसों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले की उसने थाना पुलिस से शिकायत की है।