अंता कस्बे में नगर पालिका की ओर से आयोजित पांच दिवसीय तेजाजी और डोल मेला सोमवार रात्रि से तेजाजी मेले के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मंगलवार को तेजा दशमी पर खेमजी तालाब तेजाजी महाराज के थानक पर नगरवासियों सहित आस पास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मेले का उद्घाटन उपजिला कलेक्टर हवाई सिंह यादव ने फीता काटकर किया।