जिले में बीते दिनों से ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाह और चोरी की खबर की अफवाह के साथ अनजान लोगों की चोर के शक में ग्रामीणों द्वारा पिटाई के कई मामले आने के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी विनीत जायसवाल ने बयान जारी करता है कि अफवाह पर ध्यान ना दें किसी भी अनजान व्यक्ति पिटाई ना करे, कानून को अपने हाथ ना ले,तत्काल नजदीकी थाना या 112 को सूचित करें कार्रवाई की जाएगी।