सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र मिल्कीपुर स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। सोमवार को अपराह्न एक बजे के आसपास बारिश के बीच तमाम मरीज पर्ची के काउंटर पर भीगते हुए पर्ची कटाते नजर आए। ऐसे में सर्दी जुखाम से पहले से ही पीड़ित मरीज भीगने से और परेशान हो रहे। अस्पताल प्रशाशन पर्ची काउंटर के सामने टीन शेड तक नहीं रख सका कि मरीज छांव में खड़ा होकर पर्ची कटवाएं और इलाज कराएं।