सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज मारपीट और छुरी-चाकू चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम साजिद, चेतन, राकेश, सचिन और मनीष हैं। सभी को गुंडा लिस्ट में शामिल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर की सड़कों पर जुलूस भी निकाला।