लगभग 1सप्ताह से घर में सर्प की दहशत से रात दिन जागने को मजबूर हुए परिवार को,शुक्रवार सुबह 11 बजे, चित्रकूट के सर्प मित्र K S दुवेदी निवासी चर गांव ने ,छेरिहा गांव के सोनू यादव के घर के अंदर बने बिल से सुबह रेस्क्यू कर लिया है। इसके बाद उस घर के परिवार सहित आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने आसपास के लोगों को जागरुक भी किया है।