हदां थाना क्षेत्र में बड़ी दर्दनाक घटना हुई, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 129 मवेशियों की मौत हो गई। जिसके बाद पशुपालक सदमे में है।अनूप सिँह इंदा ने बताया कि यह दर्दनाक घटना बीतीरात को हदां से चार किलोमीटर दूर मोहनराम के खेत में हुई।भाणेका गांव निवासी रेवंत सिंह ने मवेशियों को चराने के लिए ले रखा है। रेवंतसिंह इस खेत में रहकर अपनी भेड़-बकरियों को चराकर आया था.