आरिफ अहसन, जिला पदाधिकारी शेखपुरा एवं बलिराम कुमार, चैधरी, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा द्वारा मुख्यमंत्री बिहार के प्रगति यात्रा में किए गए घोषणा के आलोक में टोटिया पहाड़ होते हुए मटोखर दह तक लगभग 7.5 km का नया रोड बाइपास का निर्माण कार्य जो कि तेजी से किया जा रहा है का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम के द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया।