जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बटईकेला गांव में दो हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने लूट के नियत से SBI कियोस्क सेंटर में घुसकर मारपीट की वही लूट में असफल होने पर देशी कट्टा से फायरिंग कर दी. बीच बचाव करने पहुची संचालक की दादी की गोली लगने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वही बदमासों ने घटना के बाद बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए है ।