तेयाय ओपी श्रेत्र अंतर्गत बसही गांव में प्रेम प्रसंग में भागकर आए एक नाबालिग लड़का और लड़की को रविवार को सुबह करीब दस बजे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरियाबरियरपुर थाना से एक नाबालिग लकड़ा और लकड़ी प्रेम प्रसंग में भागकर बसही गांव के लास्ट छोड़ के एकांत में बसे एक युवक के घर में शरण लिया। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है।