ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप NH-5 पर बने दलदल मे एक ट्रक फंसा हुआ है।ऐसे मे सोमवार सुबह करीबन 7:20 बजे के आसपास पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर इस ट्रक को दलदल से बाहर निकालने हेतू प्रयासरत है।प्राप्त जानकारी अनुसार यह ट्रक रविवार रात आवाजाही के दौरान इस दलदल मे फंसा है।फिलहाल ट्रक के दलदल मे फंसने के दौरान किसी के जान की हानि नहीं हुई है।