मणिमहेश यात्रा पर पहुंचा एक 5 साल का बच्चा अपने अभिभावकों से बिछुड़ गया है। इस बच्चे को चंबा के चौगान नंबर एक में लंगर समिति के सदस्यों ने अपने पास रखा है। इस संदर्भ में बार-बार अनाउंसमेंट करने के साथ-साथ चौगान नंबर एक में टेंटस में रुके श्रद्धालुओं से भी पता किया जा रहा है कि यह बच्चा उनका तो नहीं है।