सीएचसी जैतपुर में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अखिलेश राजपूत ने बताया कि उनकी बहू किरन को सोमवार सुबह डिलेवरी के लिए सीएचसी जैतपुर लाया गया था, लेकिन जन्म के करीब दस मिनट बाद ही शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व किरन का चेकअप कराने के बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर नहीं किया।