बेन प्रखंड के आट पंचायत अंतर्गत आट गांव में नालंदा साप्ताहिक बाजार समिति के सहयोग से शुक्र बाजार की शुरुआत शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब की गई। इससे पहले समिति द्वारा छकौड़ी बिगहा में सोम बाजार, अकौना में मंगल बाजार और बेन में बुध बाजार का शुभारंभ किया जा चुका है।नालंदा साप्ताहिक बाजार के संस्थापक सौरव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा और छोटे-मोटे