विधायक लोकेंद्र ने विधानसभा में कहा आनी से शिमला को जोड़ने के लिए एक पुल लगा है लुहरी पुल। पहले यह पुल 8 टन पास था अभी 18 टन पास हो गया है। यहां भारी ट्रैफिक रहता है। खेगसू मंडी से समीप अर्पु पर पूल लगना चाहिए ताकि सेब के ट्राले वहां से गुजार सके।लुहरी पुल बहुत पुराना है ताकि वहां कोई अनहोनी ना हो।इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह नेशनल हाईवे के अंतर्गत