सागौर में टैक्सीमो कंपनी के पास हुई लूट का खुलासा, थाना प्रभारी ने की मीडिया से चर्चा।सागौर क्षेत्र में टैक्सीमो कंपनी के पास हुई लूटपाट की वारदात का सागौर पुलिस ने गुरुवार को सफलतापूर्वक खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं।