थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवती के साथ रिश्तेदारी में आने वाला एक युवक — आशु कुमार पुत्र प्रेम सिंह, निवासी सौंध, थाना मोगर, मथुरा — लगातार परेशान कर रहा था। शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवती से जबरन बात करने की कोशिश करता था, मना करने पर धमकी देता था